Tuesday, November 8, 2011

नाकामी छुपाने के लिए लाया अफस्पा


श्रीनगर, 8 नवम्बर। पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन प्रो. भीम सिंह ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लोगों का ध्यान सरकार की जनविरोधी नीतियों और नाकामियों से हटाने के लिए ही अफस्पा के मुद्दे पर विवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं। राज्य सरकार जब चाहे डीएए हटाकर इस कानून को समाप्त कर सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रो. भीम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के दौर में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। विकास योजनाओं में धांधलियों का बोलबाला है। बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। नौजवानों में लगातार हताशा बढ़ती जा रही है। पैंथर्स पार्टी के प्रमुख ने कहा कि लोगों को मौजूदा सरकार से जिस राहत की उम्मीद थी, वह कहीं नहीं मिल रही है।

No comments:

Post a Comment