Thursday, November 10, 2011

हर चुनौती का सामना करने को रहें तैयार


जम्मू। पाकिस्तान, चीन जैसे देशों से घिरे जम्मू-कश्मीर में किसी भी स्थिति का सामना करने की सशस्त्र सेनाओं की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को वायुसेना की पश्चिमी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल डीसी कुमारिया पहुंचे। उन्होंने जवानों से हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहने को कहा। इस दौरान उन्होंने जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ जिले के फावर्ड इलाकों में हेलीकॉप्टर यूनिटों की ऑपरेशन तैयारियों का भी निरीक्षण किया। एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे एयर मार्शल ने वायुसेना के अधिकारियों, जवानों से बातचीत की। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के एयर आफिसर कमांडिंग एयर कमाडोर नितिन साठे ने पश्चिमी कमान के प्रभारी को वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिटों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताया। इस दौरान हवाई सीमाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी विचार किया गया। ऑपरेशनल तैयारियां का जायजा लेने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। विदित हो कि इसी माह थलसेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने लद्दाख क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रही सेना की तैयारियों का निरीक्षण किया था।

No comments:

Post a Comment