जम्मू। नगरोटा व जगटी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अशोक भट्ट के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया। प्रतिनिधिमंडल ने पीडीपी संरक्षक से कहा कि जगटी में रहने वाले निवासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी उनसे बिजली का किराया भी वसूल रहे हैं जबकि उन्होंने कैंपों में रहते हुए कभी भी बिजली का किराया नहीं दिया था। प्रतिनिधिमंडल ने मुफ्ती से नगरोटा तथा जगटी टाउनशिप के लिए आठ बजे के बाद मेटाडोर सेवा शुरू कराने की अपील भी की। मुफ्ती मुहम्मद सईद ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यान से सुना।
No comments:
Post a Comment