Monday, July 25, 2011

कश्मीरी पंडित चाहते हैं पडगांवकर का इस्तीफा

जम्मू (24/07/11)। प्रवासी कश्मीरी पंडितों के एक संयुक्त मंच ने शनिवार को संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट गुलाम नबी फई से कथित सम्बंध को लेकर दिलीप पडगांवकर के इस्तीफे की मांग की। पडगांवकर कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त तीन वार्ताकारों का नेतृत्व कर रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों के नेता अश्वनी चरांगू ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि प्रवासी समुदाय "वार्ताकार के रूप में दिलीप पडगांवकर का इस्तीफा चाहता है, क्योंकि उनका सम्बंध कश्मीरी अमेरिकी परिषद (केएसी) के निदेशक गुलाम नबी फई से है और उन्होंने उसके सम्मेलनों में शिरकत की थी।"

चरांगू ने कहा,"हमें संदेह है कि पडगांवकर के नेतृत्व में तैयार की गई रिपोर्ट इकतरफा होगी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसिस इंटेलीजेंस) के इशारे पर बनाई गई होगी, क्योंकि उनके फई के साथ ताल्लुकात हैं।"
प्रवासी कश्मीरी पंडित नेताओं ने फई की गिरफ्तारी का स्वागत किया और उससे सम्बंध रखने वालों के खिलाफ कार्रवाइ की मांग भी की।

(दैनिक भास्कर)

No comments:

Post a Comment