Wednesday, July 20, 2011

कश्मीर मुद्दा उठाने को पाक ने दी थी रिश्वत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने ब्रिटेन के एक सांसद को कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए एक लाख 35 हजार पाउंड दिए थे। पाकिस्तान की संसद की पीएसी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

हालांकि पाकिस्तान के विदेश सचिव ने पीएसी से इस मसले को खुले तौर और मीडिया में चर्चा न करने की सलाह दी थी। उन्होंने पीएसी से अनुरोध किया था कि यदि पीएसी इस सीक्रेट फंड पर जवाब चाहती है तो इसके बारे में चर्चा बंद कमरे में की जा सकती है लेकिन ऑडिट रिपोर्ट में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का सीक्रेट फंड के बारे में खुले तौर पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक पीएसी की रिपोर्ट में कहा गया था कि ब्रटिश संसद के सदस्य जार्ज गलौवे को एक लाख 35 हजार पाउंड दिए गए थे। बशीर ने पैनल को बताया कि यदि पीएसी के सदस्य चाहते हैं कि यह फंड कहां इस्तेमाल हुआ तो इसकी सूचना दी जा सकती है लेकिन इसे गुप्त रखा जाए। सत्ताधारी पार्टी के नेता और पीएसी के अध्यक्ष यास्मीन रहमान ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएसी इसके खुलासे के लिए कोई दबाव नहीं डालेगी।
(Courtesy : www.patrika.com, 20 July 2011)

No comments:

Post a Comment