श्रीनगर। कश्मीरी भाषा में प्रकाशित पहला दैनिक समाचार पत्र सोमवार से श्रीनगर और घाटी के अन्य प्रमुख शहरों में बिक्री के लिए जारी किया गया। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल गनी मलिक ने आज डल झील के किनारे स्थित शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में कश्मीरी भाषा में प्रकाशित पहले दैनिक पत्र ‘कहवत’ को जारी किया। कहवत का अर्थ होता है पारस।
पत्र के संपादक आकाश अमीन ने कहा ‘‘ हम अपनी मातृ भाषा को प्रोत्साहन देना चाहते हैं और इसे जिंदा रखना चाहते हैं । हमें उम्मीद है कि यह दैनिक इस मामले में बड़ी भूमिका निभायेगा।’’ उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि वह कश्मीरी भाषा को विलुप्त होने से बचाने के मामले में सक्रिय भूमिका निभाये।
(Courtesy : दैनिक जागरण)
No comments:
Post a Comment