जम्मू (23 जुलाई 2011)। अमेरिका में रहकर कश्मीर के लिए लॉबिंग करने वाले गुलाम नबी फाइ के निमंत्रण पर अमेरिका की कथित यात्रा करने वाले लोगों की सूची में कश्मीर मामले पर केन्द्र के वार्ताकार का नाम सामने आने पर पनुन कश्मीर ने दिलीप पडगांवकर के इस्तीफे की शनिवार मांग की।
विस्थापित कश्मीरी पंडितों के संगठन ने आईएसआई के इस गुर्गे और लॉबिस्ट के साथ जुड़े भारतीय नामों का खुलासा करने के लिए जांच की भी मांग की।
पनुन कश्मीर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार च्रुंगू ने आज यहां कहा कि हम डॉक्टर फाइ से संबंधों के खुलासे पर पडगांवकर से उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। वह सार्वजनिक पद पर बने नहीं रह सकते, खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि यह पद जम्मू-कश्मीर के मामलों से जुड़ा है।
एएसकेपीसी के अध्यक्ष एएन वैष्णवी और एनसीएमसीसी के अध्यक्ष डीएन किस्सू के साथ च्रुंगू ने कहा कि उनके पद पर बने रहने से अविश्वास पैदा होगा क्योंकि वह कश्मीर के एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय से जुड़े हैं। (भाषा)
(http://hindi.webdunia.com)
No comments:
Post a Comment