Friday, October 7, 2011

लोगों की लाशों पर सियासत कर रही पीडीपी


श्रीनगर। विधि मंत्री अली मोहम्मद सागर ने बुधवार को प्रमुख विपक्षी दल पीडीपी पर लोगों की लाशों पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यूसुफ की मौत के बारे में कुछ भी नहीं छिपा रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के जज से जांच कराई जा रही है। वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता युसुफ की मौत की जांच के लिए निकाले गए जुलूस पर अपनी प्रतिक्रिया जता रहे थे। विधि मंत्री ने कहा कि पीडीपी के पास कोई मुद्दा नहीं रहा। आम कश्मीरियों में उसकी साख नहीं रही है और लोग समझ गए हैं कि पार्टी सिर्फ कुर्सी की सियासत के लिए उनकी भावनाओं को भड़काती है। इसलिए हताश पीडीपी हमारी पार्टी के एक नेता की हृदयाघात से हुई मौत को मुद्दा बना रही है। पीडीपी का मकसद है कि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।

No comments:

Post a Comment