श्रीनगर। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने मंगलवार को कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी कश्मीर समस्या की असलियत को समझने लगा है। वह मानता है कि इस समस्या को कश्मीरी अवाम की उम्मीदों के अनुरूप हल किए बगैर दक्षिण एशिया में स्थायी तौर पर शांति बहाल नहीं हो सकती। वह यहां पार्टी मुख्यालय में हुर्रियत के विभिन्न घटक दलों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
गौरतलब है कि मीरवाइज सोमवार को ही न्यूयार्क में ओआइसी की बैठक और जिनेवा में कश्मीर कांटेक्ट ग्रुप की बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और सऊदी अरब के दौरे से वापस आए हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में लोग कश्मीर विवाद को अहमियत देने लगे हैं। भारत के पक्ष को ही अब कोई अंतिम नहीं मानता और सभी चाहते हैं कि समस्या का कश्मीरी अवाम की मर्जी के अनुरूप जल्द हल हो। उन्होंने अपने दौरे के दौरान अमेरिका, ब्रिटेन, ओआइसी के प्रतिनिधियों से कश्मीरियों को उनका हक दिलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीरियों का संघर्ष अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है और जल्द ही उनकी मर्जी के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल मिलेगा।
No comments:
Post a Comment