Tuesday, October 11, 2011

अब ऑल पार्टीज हिंदू कोआर्डिनेशन कमेटी बनी


जम्मू। हिंदुओं की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में बरती जा रही लापरवाही व अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोआर्डिनेशन कमेटी (एपीएमसीसी) के चेयरमैन विनोद पंडित को समर्थन दे रहे संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऑल पार्टीज-हिंदू कोआर्डिनेशन (एपीएचसीसी) कमेटी का गठन किया है। एपीएचसीसी राज्य में विखंडित हो रहे सैकड़ों मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जों की जांच तथा उनके संरक्षण के लिए श्राईन बोर्ड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेगी। वहीं, आमरण अनशन पर बैठे एपीएमसीसी नेता की हालत दिन-व-दिन बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। अपनी मांगें मनवाने को अनशन पर बैठे विनोद पंडित को आर्शीवाद देने के लिए समुदाय के वयोवृद्ध नेता अमरनाथ वैष्णवी भी प्रेस क्लब धरनास्थल पर बैठे। उन्होंने सरकारी रवैये पर नाराजगी जताते हुए संवाददाताओं से कहा कि राज्य में खस्ताहाल मंदिरों की भूमि पर अवैध कब्जों तथा ब्रिकी की जांच किया जाना जरूरी है। आमरण अनशन पर बैठे विनोद पंडित का आज पांचवा दिन है, लेकिन सरकार की खामोशी बताती है कि दाल में कुछ काला है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद जनकराज गुप्ता ने एपीएमसीसी के छह मांगों के चार्टर ऑफ डिमांड को सही करार देते हुए कहा है कि वह सरकार के नोटिस में जरूर इस मुद्दे को लाएंगे।

No comments:

Post a Comment