Tuesday, October 11, 2011

केंद्र का हाथ, उमर के साथ


श्रीनगर। अपनी ही पार्टी के नेता सैयद मुहम्मद यूसुफ की मौत के बाद पैदा हुए विवाद के बीच खुद को अकेला पा रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय नव अक्षय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को राहत की सांस ली। केंद्र ने इस मुद्दे पर उनके स्टैंड को सही मानते हुए मामले में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है। केंद्र ने ज्यूडिशियल जांच के फैसले को भी सही ठहराते हुए इस संदर्भ में सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का यकीन दिलाया है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने राज्यपाल एनएन वोहरा और विभिन्न एजेंसियों के जरिए 30 सितंबर को हुई नेकां नेता यूसुफ की मौत से जुड़े सभी तथ्यों और इसे लेकर पैदा हुए विवाद की एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। केंद्र ने रिपोर्ट का जायजा लेने और राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए उमर के स्टैंड को सही ठहराया है और ज्यूडिशियल जांच यथाशीघ्र शुरू कराने का भी यकीन दिलाया है।

No comments:

Post a Comment