Friday, October 21, 2011

शहीदों को श्रद्धांजलि आज


जम्मू। अपने प्राणों का बलिदान देकर देश की आन, बान व शान को बचाने वाले पुलिस के जवानों की शहादत को पुलिस विभाग के साथ आम नागरिक भी नमन करेंगे। शुक्रवार को देशभर में नेशनल पुलिस डे मनाया जा रहा है और जम्मू में भी अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस विभाग ने समारोहों का आयोजन किया है। मुख्य कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित पुलिस शहीदी स्मारक में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें सुबह शहीद जवानों को पुलिस विभाग के अधिकारी, शहीदों के परिजन व आम नागरिक शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद जिला पुलिस लाइन में भी एक विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहीद जवानों की कुर्बानियों को याद किया जाएगा। उधर पुलिस शहीदी स्मारक पर शुक्रवार शाम सात बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस विभाग ने शहीदों के परिवारों व आम नागरिकों को भी शहीदी स्मारक पर मोमबत्तियां जला व फूल चढ़ाकर उन जवानों को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित किया है जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज न्योछावर कर दिया। शहीदी स्मारक भी अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और स्मारक को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने की सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment