आरएसपुरा। पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रो. भीम सिंह ने बुधवार को उपजिले में कई जगहों पर सभाएं कर लोगों से 27 अक्टूबर को विलय दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। पार्टी ने मीरां साहिब मुख्य बाजार, आरएसपुरा देवेंद्र चौक, रंगपुर, बासपुर, अब्दुल्लियां, दबलैड़ आदि गांव में सभाएं कीं। प्रो. भीम सिंह ने कहा कि राज्य में पैंथर्स ही एकमात्र पार्टी है जो जम्मू के हित की बात करती है। नेकां व पीडीपी अवाम को तोड़ने में लगी हुई है।
प्रो. भीम सिंह ने जम्मू, लेह व कश्मीर के अलग अलग मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही जम्मू के लोगों को उनका पूरा इंसाफ मिल पाएगा। 27 अक्टूबर को विलय दिवस पर परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में लोग हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। इस दौरान पार्टी नेता अनिता ठाकुर, पूर्व विधायक फकीर नाथ, सरपंच हरि सिंह, अशोक रंधावा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment