श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में ठंड की दस्तक के साथ ही सोमवार को राज्य सरकार ने शीतकालीन राजधानी जम्मू में नागरिक सचिवालय के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी। जम्मू में नागरिक सचिवालय अगले माह सात नवंबर सोमवार से शुरू होगा। अलबत्ता, श्रीनगर में सचिवालय 29 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। दरबार मूव में शामिल प्रत्येक कर्मचारी को छह हजार रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा। इस भत्ते से वह कर्मचारी वंचित रह सकते हैं, जो निर्धारित समयावधि के भीतर दरबार मूव के लिए जम्मू रवाना नहीं होंगे। दरबार मूव संबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक, कार्यालयों की एडवांस पार्टियां 24 अक्टूबर को जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगी। प्रत्येक एडवांस पार्टी में एक राजपत्रित और चार से पांच गैर राजपत्रित कर्मी होंगे। सभी विभाग अपने दस्तावेजों को ट्रंकों व अलमारियों में बंद कर उनकी चाबियां समय रहते एडवांस पार्टियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। ऐसा न करने वाले विभागों की सूची तैयार कर उसे सामान्य प्रशासनिक विभाग तक पहंुचाना एसपी सिक्योरिटी सचिवालय की जिम्मेदारी होगी। जम्मू से संबंध रखने वाले कर्मचारी 29-30 अक्टूबर और कश्मीर से संबंधित कर्मी 5-6 नवंबर को श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना होंगे। रिकार्ड की लदाई के लिए ट्रक सचिवालय परिसर में 28 अक्टूबर की शाम पांच बजे के बाद ही दाखिल हो पाएंगे। रिकार्ड से लदे ट्रकों का काफिला 30 अक्टूबर को जम्मू पहुंचेगा। जम्मू शिफ्ट होने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वह जम्मू रवाना होने से पहले अपना राशन कार्ड संबंधित विभाग को सौंपें। यदि वह सरकारी क्वार्टर में रह रहें हो तो उसे भी खाली करें। सरकारी रिकार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की रखवाली की जिम्मेदारी एसएसपी सिक्योरिटी को सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment